आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सृजन में बीआईटी सिंदरी का जलवा

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : बीआईटी सिंदरी के दी आर्ट्स क्लब ने सृजन’25, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में भाग लिया, जो 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक आयोजित हुआ। विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्लब ने कई शीर्ष स्थान हासिल किए।

31 जनवरी को आयोजित मोनोएक्ट (एकाभिनय) प्रतियोगिता में शोभा मुखर्जी ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे नाट्य श्रेणी में क्लब की मजबूत उपस्थिति दर्ज हुई।

1 फरवरी को क्लब ने साहित्यिक और रंगमंचीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रोमा राज ने पोएट्री स्लैम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जहाँ उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को विशेष सराहना मिली। इसी दिन, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता “हूँकार” में ड्रामेटिक्स टीम ने पर्यावरणीय मुद्दों पर केंद्रित नाटक प्रस्तुत किया और प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुई।

2 फरवरी को क्लब की संगीत प्रतिभाओं ने “आरोह” सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया। कुल 32 प्रतिभागियों में बीआईटी के आयुष रंजन ने प्रथम स्थान, मुहम्मद साहिल ने द्वितीय स्थान, और अनुपमा केशरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों और निर्णायकों पर गहरी छाप छोड़ी।

नाटक, साहित्य और संगीत में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ, बीआईटी सिंदरी के दी आर्ट्स क्लब ने सृजन’25 में अपनी कलात्मक उत्कृष्टता और प्रतिस्पर्धी क्षमता को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

कॉलेज के निदेशक डॉ. पंकज राय, क्लब प्रभारी डॉ. घनश्याम, जनरल वार्डन आर. के. वर्मा, तथा संस्थान के एलुमनाई ने विजेताओं को बधाई दी और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने क्लब के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए आने वाले आयोजनों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed