*मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने चलाया जनसंपर्क अभियान*

Share The NEWS


निरसा(DHANBAD) : धनबाद लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताक़त झोंक रखी है। कोई कोर कसर नहीं रहे इसके लिए डोर टू डोर कैंपेन में लगे हुए है। मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी के जीत को पक्का करने के लिए निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कमर कस लिया है। इसी कड़ी में आज पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने अपने सैकड़ों समर्थक के साथ कुमारधुबी क्षेत्र के बड़डंगाल पहुँचे जहां ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद अरूप चटर्जी ने जन संपर्क अभियान चलाते हुए लोगो से जगदीश रवानी को भारी मतों से जिताने का अपील किया। अरूप चटर्जी ने रविदास तोला ,गाड़ीखाना ,पंचमोहली , कालीधौड़ा,बगानधौरा,बाघाकुड़ी आदि जगहों पर घर घर जाकर कैंची छाप पर मुहर लगाकर धनबाद लोकसभा से मासस प्रत्याशी को जिताने का अपील किया ।

अरूप चटर्जी ने बताया कि दो बड़े पार्टी ने प्रत्याशी बाहरी है लेकिन मासस प्रत्याशी धनबाद का रहनेवाला है । दोनों पार्टी 99 को 100 करने में लगे है लेकिन हम पहले ही 100 है अब उससे आगे जाना है।

 

FAST NEWS BHARAT के लिए निरसा से ब्यूरो रिपोर्ट।

About The Author


Share The NEWS

You may have missed