सिंदरी(SINDRI) : सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भैया बहनों ने घोष दल के साथ मतदाता जागरूकता के नारों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया।
रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग ए०सी०सी०, सहरपुरा हटिया, सहरपुरा बाजार के रास्ते वापस विद्यालय प्रांगण पहुंची। जिसमें सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य)ब्लॉक प्रतिनिधि संजीव कुमार उपाध्याय (पर्यवेक्षक) संजीव कुमार दास( SVEEP Nodalबलियापुर) बीएलओ सुनीता देवी ,मुखी देवी ,जोशना देवी, कल्पना सोरेन, गुड्डी टुडू, पार्वती बास्की, प्रतिभा कुमार के साथ कक्षा सप्तम से नवम तक के कक्षा आचार्य जी उपस्थित थे।
FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान