छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद पहुंचे MOCP भाजपा कार्यालय, हुआ भव्य स्वागत

*छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद पहुंचे MOCP भाजपा कार्यालय, हुआ भव्य स्वागत*

Share The NEWS

छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद पहुंचे MOCP भाजपा कार्यालय, हुआ भव्य स्वागत

 

बलियापुर(BALIAPUR) : छत्तीसगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद चंदूलाल साहू सिंदरी विधानसभा के बलियापुर दौरा के दौरान एमओसीपी भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं एवं लोगों ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया। बलियापुर पश्चिम मंडल आने पर मंडल अध्यक्ष मंटू रवानी ने उन्हें पटटा पहनाकर स्वागत किया। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि बीजेपी की फिर से केंद्र में सरकार बनने वाली है, जिसमें धनबाद का भी एक कमल सम्मिलित होगा।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद पहुंचे MOCP भाजपा कार्यालय, हुआ भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि यहां के प्रत्याशी ढुल्लू महतो भारी मतों से विजय होंगे और नरेंद्र मोदी के 400 पार के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी जात की नहीं जमात की राजनीति करती है। लोगों को जाति में नहीं बाटती है कांग्रेस सिर्फ जात की राजनीति करती और समाज को तोड़ना चाहती है। लोग उनके मनसुबे को समझ गए हैं ,और उनको सपने को साकार होने नहीं देंगे।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद पहुंचे MOCP भाजपा कार्यालय, हुआ भव्य स्वागत

फिर से महाठगबंधन की हार होगी। विकास का जो पहिया आगे बढ़ रहा है उसे सिर्फ मोदी ही आगे बढ़ा सकते हैं। इस मौके पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष मंटू रवानी,उपाध्यक्ष कुलदीप साव ,पंकज सिंह,सुनील मोदक, सुनील साव ,रामसेवक साव, दिलीप साव ,लक्ष्मी साव ,अशोक साव, गुप्तेश्वर साव ,अनिल साव, आदि लोग उपस्थित रहे।

 

FAST NEWS BHARAT के लिए बलियापुर से ब्यूरो रिपोर्ट।

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed