युवा अंबेडकर विचार मंच सिंदरी द्वारा विधायक चंद्रदेव महतो को आमंत्रण

Share The NEWS

सिंदरी (धनबाद) : 31 मार्च 2025 युवा अंबेडकर विचार मंच के सदस्यों ने सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से मुलाकात की। इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने विधायक महतो जी को 14 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि सिंदरी में हर वर्ष अंबेडकर जयंती को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस संदर्भ में युवा अंबेडकर विचार मंच के प्रतिनिधियों ने विधायक चंद्र देव महतो जी से अनुरोध किया कि वे इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। विधायक चंद्रदेव महतो (बबलू महतो) ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा, “हम निश्चित रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे।”

इस बैठक में युवा अंबेडकर विचार मंच के
नेतृत्व करता जितेंद्र शर्मा एवं राजेश पासवान जी
अध्यक्ष बुधन राम, श्री शिव पूजन राम, विक्रम पासवान, राजन कुमार चंचल और सुभाष बाबरी रबिंद्र प्रसाद उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने एक स्वर में अंबेडकर जयंती को और भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS