झरिया(JHARIA) : अगामी 25 मई होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर मासस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। जंहा बेड़ा के तुरिया पट्टी, भुईयां बस्ती, दोबारी आदि जगहों में जनसंपर्क अभियान के तहत मजदूर एवं वहां के लोगों से मुलाकात कर 25 मई को होने वाली चुनाव में मजदूर हित, किसान हित , बेरोजगार लोगों के हित के बारे में सोचने वाली और संघर्ष करने वाली पार्टी के प्रत्याशी जगदीश रवानी को क्रमांक संख्या 15 कैंची छाप पर वोट देने के लिए अपील किए।
मासस नेता का कहना था कि यहां आज 25 से 30 साल से ना विधायक है ना सांसद है फिर भी हम लोग यहां के लोगों के लिए हमेशा संघर्ष करते हैं दुख में साथ रहते हैं और उनके हक अधिकार के लिए हमेशा लड़ाई करते हैं। अब आपलोगो का कर्तव्य है कि मजदूर किसान का बेटा जगदीश रवानी को जिताकर दिल्ली भेजें l मौके पर आनंद महिपाल,प्रभास पाल, लीला चौहान ,पतित पावन माझी ,आनंद लाल महतो, आनंद कोडा ,कृष्णा भुईयां ,असित चटर्जी , संजय ग्रहआचार्य आजाद संताल, मेघन तुरी, इतवारी तुरी, कालू माझी आदि मौजूद रहे।
FNB24 FAST NEWS BHARAT के लिए झरिया से ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान