लाल झंडा के पास 30 साल से ना सांसद ना विधायक फिर भी यहां के मजदूर ,किसान के संघर्ष और आंदोलन में मासस सबसे आगे–आनंद महिपाल (जिला अध्यक्ष ,किसान संग्राम समिति सह वरिष्ठ मासस नेता)

लाल झंडा के पास 30 साल से ना सांसद ना विधायक फिर भी यहां के मजदूर ,किसान के संघर्ष और आंदोलन में मासस सबसे आगे–आनंदमय पाल (जिला अध्यक्ष ,किसान संग्राम समिति सह वरिष्ठ मासस नेता)

Share The NEWS

 

लाल झंडा के पास 30 साल से ना सांसद ना विधायक फिर भी यहां के मजदूर ,किसान के संघर्ष और आंदोलन में मासस सबसे आगे–आनंद महिपाल (जिला अध्यक्ष ,किसान संग्राम समिति सह वरिष्ठ मासस नेता)

 

झरिया(JHARIA) : अगामी 25 मई होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर मासस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। जंहा बेड़ा के तुरिया पट्टी, भुईयां बस्ती, दोबारी आदि जगहों में जनसंपर्क अभियान के तहत मजदूर एवं वहां के लोगों से मुलाकात कर 25 मई को होने वाली चुनाव में मजदूर हित, किसान हित , बेरोजगार लोगों के हित के बारे में सोचने वाली और संघर्ष करने वाली पार्टी के प्रत्याशी जगदीश रवानी को क्रमांक संख्या 15 कैंची छाप पर वोट देने के लिए अपील किए।

लाल झंडा के पास 30 साल से ना सांसद ना विधायक फिर भी यहां के मजदूर ,किसान के संघर्ष और आंदोलन में मासस सबसे आगे–आनंद महिपाल (जिला अध्यक्ष ,किसान संग्राम समिति सह वरिष्ठ मासस नेता)

मासस नेता का कहना था कि यहां आज 25 से 30 साल से ना विधायक है ना सांसद है फिर भी हम लोग यहां के लोगों के लिए हमेशा संघर्ष करते हैं दुख में साथ रहते हैं और उनके हक अधिकार के लिए हमेशा लड़ाई करते हैं। अब आपलोगो का कर्तव्य है कि मजदूर किसान का बेटा जगदीश रवानी को जिताकर दिल्ली भेजें l मौके पर आनंद महिपाल,प्रभास पाल, लीला चौहान ,पतित पावन माझी ,आनंद लाल महतो, आनंद कोडा ,कृष्णा भुईयां ,असित चटर्जी , संजय ग्रहआचार्य आजाद संताल, मेघन तुरी, इतवारी तुरी, कालू माझी आदि मौजूद रहे।

 

FNB24 FAST NEWS BHARAT के लिए झरिया से ब्यूरो रिपोर्ट।

About The Author


Share The NEWS

You may have missed