
नई दिल्ली (DELHI) : बीआईटी सिंदरी ने नई दिल्ली में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ ‘भारत इनोवेट्स’ में भाग लेकर संस्थान का गौरव बढ़ाया। इस आयोजन में छात्रों को विश्वप्रसिद्ध नवप्रवर्तकों (Innovators) से मिलने और संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ।
IIC 7.0 के अध्यक्ष प्रो. प्रकाश कुमार और संयोजक डॉ. राहुल कुमार के मार्गदर्शन में बीआईटी सिंदरी के दस छात्र इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रतिभागी छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:
मनोज झा, यश केडिया, सैयद अदनान अहमद, हर्ष भार्गव, विश्वेश कुमार पांडे, नवीन प्रजापति, विवेक कुमार तिवारी, अमित कुमार मिश्रा, अमान हुसैन और आनंद श्रेष्ठ।
इस आयोजन ने सभी प्रतिभागियों को वैश्विक स्तर पर नवाचार (Innovation) को समझने, सीखने और अनुभव प्राप्त करने का बहुमूल्य अवसर प्रदान किया।
स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जा रहा है। यह भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें 3000 से अधिक स्टार्टअप्स, 1000 से ज्यादा निवेशक, और 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसका उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद द्वारा किया गया।
इवेंट में शामिल 10 क्षेत्र-विशेष पवेलियन:
• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डीपटेक और साइबर सुरक्षा
• हेल्थटेक और बायोटेक
• एग्रीटेक
• एनर्जी एंड क्लाइमेटटेक
• इनक्यूबेटर और एक्सेलरेटर
• डायरेक्ट टू कंज्यूमर (D2C)
• फिनटेक
• गेमिंग और स्पोर्ट्स
• डिफेंस एंड स्पेसटेक
• मोबिलिटी
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख स्टार्टअप फाउंडर्स:
पहले दिन के प्रमुख चेहरे:
• पीयूष बंसल (संस्थापक, Lenskart)
• हर्ष जैन (संस्थापक, Dream11)
• आशीष हेमराजानी (संस्थापक, BookMyShow)
दूसरे दिन के प्रमुख चेहरे:
• सचिन बंसल (संस्थापक, Navi और Flipkart)
• विजय शेखर शर्मा (संस्थापक, Paytm)
• अमन गुप्ता (संस्थापक, boAt)
• रिकांत पिट्टी (संस्थापक, EaseMyTrip)
तीसरे दिन के प्रमुख अतिथि:
• अलबिंदर ढींडसा (सह-संस्थापक, Blinkit)
स्टार्टअप्स के लिए क्यों खास है यह आयोजन?
• निवेशकों से सीधा संवाद: देश और विदेश के प्रमुख वेंचर कैपिटलिस्ट्स व निवेशकों से सीधे बातचीत का अवसर।
• मेंटॉरशिप और वर्कशॉप्स: उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा व्यावसायिक रणनीति, स्केलिंग और इनोवेशन पर आधारित सत्र।
• नेटवर्किंग के अवसर: उद्यमियों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों के साथ सहयोग और साझेदारी की संभावनाएं।
• वैश्विक मंच: भारत को वैश्विक स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम, जिसमें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
स्टार्टअप महाकुंभ क्या है?
स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत किया जा रहा है।
यह इस आयोजन का दूसरा संस्करण है, जिसमें 3000 से अधिक स्टार्टअप्स अपनी नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसका मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप्स को फंडिंग, नेटवर्किंग और वैश्विक निवेशकों से जुड़ने का अवसर प्रदान करना है।
FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक