
धनबाद(DHANBAD) : डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जंयती समारोह पर चिकित्सा कैम्प लगाया गया। धनबाद दामोदरपुर राजकीय मध्य विधायक जयंतीग्राम मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समाजिक समासता सयोजक महानगर धनबाद (विवेकानंद ) द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर मलर्यापम एंव पुष्प अर्पित किया गया साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा डॉक्टर रंजन मिश्रा के सौजन्य से चिकित्सा कैप चलाया गया जोड़ो का दर्द गठिया बात खांसी सर्दी इत्यादि का ईलाज एंव दवाओं भी वितरण किया गया मौके पर उपस्थित गौतम कुमार हिरापुर नगर कार्यावाह ,ओम प्रकाश गुप्ता ( स्वयं सेवक ) राजन पाल जी शाखा कार्यवाह रविन्द्र कुमार (जयन्ती ग्राम) मुन्ना वर्मा अन्य ग्रामीणों थे।
FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक