बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक

Share The NEWS

 

सिन्दरी (DHANBAD) : 14 अप्रैल को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति और पिछङा वर्ग कर्मचारी समन्वय काउंसिल के तत्वावधान मे आयोजित बाबासाहब भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप मे मनाया गया। सर्वप्रथम काउंसिल अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बाबासाहेब को पुष्प अर्पित किये इसके वाद सभी संगठन के साथियो ने पुष्प चढाकर नमन किये। प्रो. बी एन राय ने कहा कि बाबासाहेब साहब भारतीय संविधान के जनक और सामाजिक पुरोहित के रूप मे जाने जाते है। काउंसिल के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि बाबासाहेब सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और फासीवाद की लङाई को मजबूत करने का भरपूर प्रयास किये। प्रो अनिल रजक ने कहा कि बाबासाहेब संघर्ष ,सामाजिक न्याय और ज्ञान के प्रतीक माने जाते है जिसके कारण समाज के दवे कुचले वंचितो के हितो के सपनो को साकार किया जाय। “मलयार्पण कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए निम्नलिखित साथियो ने अहम योगदान दिए। भाकपा माले के साथी राजीव मुखर्जी, विमल कुमार, अजीत मंडल, राजू सिंह के साथ बाबासाहब के सपनो के साकार करने वालो मे प्रो. एन के सिंह, अमित कुमार, शिवजी यादव, रामप्रसाद जी महासचिव मदन प्रसाद, नरसिंह राम, नरेश राम ओमप्रकाश राम आदि थे।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed