डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने परीक्षा पर चर्चा में आभासी माध्यम से भाग लिया

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रस्तुत परीक्षा पर चर्चा में आभासी माध्यम के द्वारा भाग लिए । विद्यालय के कुल 423 बच्चे 63 माता- पिता और 24 शिक्षक और शिक्षिकाएं तथा 4 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सुना और अपने जीवन में प्रयोग करने के लिए प्रतिज्ञा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने विचार और मन की बातों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ साझा करना चाहिए। माता – पिता को अपने बच्चो की तुलना दूसरे बच्चों से कभी नहीं करनी चाहिए, आपका बच्चा अपने में सबसे अनोखा और पूर्ण है। उसके कौशल (स्किल) को पहचान कर उसका मार्गदर्शन करें। बच्चों की क्षमताओं और इच्छाओं को समझने का प्रयास करें। इस अवसर पर प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा के दौरान बच्चों में जो तनाव और चिंता होती है, उसको इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा कम किया जा सकता है। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत था और लाभान्वित करने वाला था। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS