
बलियापुर(धनबाद) : बसंत ऋतु के आगमन के ही बलियापुर प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया और इस मधुरमय बेला में बलियापुर के राधा कृष्ण मंदिर में श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जो एक सप्ताह तक चलेगी। उसी निमित्त आज बलियापुर हटिया बजरंगबली मंदिर प्रांगण से सनातन तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा निकाली गई। जो बलियापुर हटिया, बलियापुर चौक, ग्राम थान, गोराई टोला, कुंभकार टोला, बलियापुर थाना, केंदुआटांड़ भ्रमण कर शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर पहुंची।
इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों माताएं, बहनें, छोटे छोटे बच्चे और पुरुष पीला और भगवा वस्त्र धारण कर गाजे बाजे के साथ सिर में तुलसी कलश को लेकर शोभायात्रा निकाली। इस अवसर पर पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी ने कहा कि यह एक पवित्र आयोजन है और इसके द्वारा आमजनों को श्रीमद भागवत गीता का ज्ञान मिलेगा। वहीं उप प्रमुख आशा देवी ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में भक्ति का संचार होता है और बुरी शक्तियों का नाश होता है। बच्चों में अच्छी संस्कार का विकास होता है और क्षेत्र में सुख शांति का वातावरण बनता है। इस कलश शोभायात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो के धर्मपत्नी तारा देवी, प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मुखिया गणेश महतो, मुखिया विजय गोराई, मिठू सरिया, बंटी अग्रवाल, रविन्द्र वर्मा, शैलेन मंडल, सुबल गोराई, स्वपन महतो, जगन्नाथ पाल, बंशीधर पाल, रूपेश पाल, सुदाम कुंभकार, अशोक कुंभकार आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई