जरूरतमंदों और बुजुर्गों के बीच प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी ने किया कंबल वितरण

Share The NEWS

बलियापुर (DHANBAD) : ठंड से राहत देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा उपलब्ध कराए हुए कंबलों का आज बलियापुर पूर्वी पंचायत में प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी ने जरूरतमंदों और बुजुर्गों के बीच दर्जनों कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप प्रमुख आशा देवी ने कहा कि जन सेवा ही जनार्दन सेवा होता है और इस ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसको देखते हुए आज कंबल वितरित किया गया, जो आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर उप प्रमुख ने सभी को मिठाई और पानी देकर स्वागत किया। कम्बल पाकर बड़े बुजुर्गों ने उप प्रमुख को आशीर्वाद दिया और मौके पर उप प्रमुख आशा देवी, वार्ड सदस्य रीना देवी, शिक्षक स्वपन कुमार महतो, अजय कुमार महतो, शांति दास, बसंती देवी पाल, बसंती देवी, लजिमन, चिंता देवी, ऊषा देवी, रितु धीवर,बुलू बाला दासी, आदि उपस्थित थी।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed