
सिंदरी (DHANBAD) : बीआईटी सिंदरी के स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित इंटरब्रांच फ़ुटबॉल और खोखो कंपटीशन खेल का समापन हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इंटरब्रांच खोखो कंपटीशन में छात्रा वर्ग में रासायनिक इंजीनियरिंग ने 4 अंक से नागरिक इंजीनियरिंग को पराजित किया खोखो रासायनिक के कप्तान अंजलि कालखो और उपाध्यक्ष कप्तान हर्षिका कुमारी और सिविल की कैप्टन रिया गारी और उपाध्यक्ष कप्तान कोमल कलखो ने भूमिका निभाई, छात्र वर्ग में फ़ुटबॉल खनन इंजीनियरिंग ने धातुकर्म इंजीनियरिंग को 3 अंक से पराजित किया |
गुरूवार को BIT सिंदरी के स्पोर्ट्स क्लब द्वारा फैकल्टी सदस्यों के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया था | जिसमें दो टीम ने भाग लिया था टीम ए के कप्तान अरविंद सर या टीम बी के कप्तान डॉ अजय ओरांव ने भूमिका निभायी जिसकी शुरुआत 11 बजे हुई और दोनो टीमो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | जिसमे टीम बी ने टीम ए को परजीत किया |
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक