भाजपा की सरकार बनते ही अपराध मुक्त होगा झरिया अपराधियों की खैर नहीं : रागिनी सिंह झरिया को हर घर नल जल योजना के तहत पानी की समस्या से निजात दिलाना होगी पहली प्राथमिकता : रागिनी सिंह झरिया के युवाओं को अच्छी शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ रोजगार दिलाने का होगा

Share The NEWS

झरिया: झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने गुरुवार को झरिया विधानसभा क्षेत्र के भौरा समेत विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क अभियान चला लोगों से कमल छाप को वोट दे कर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। इसके साथ ही वर्तमान की कांग्रेस जेएमएम की सरकार और वर्तमान कांग्रेस झरिया विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार पिछले 5 वर्षों में विकास के नाम पर सिर्फ झरिया की जनता को छलने का काम किया सड़क कॉलेज के नाम पर संवेदकों से मोटी कमाई कमीशन के रूप में लिया गया हत्या रंगदारी बलात्कार समेत अपराधों में इजाफा हुआ।

भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्ममता पूर्वक घर में घुसकर विधायक के संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा भाजपा के पक्षधर होने पर हत्या कर दी गई निरंजन तांती धनंजय यादव बुधन मंडल रंजीत साव को अपराधियों ने खुलेआम मौत के घाट उतार दिया गया विधायक के देवर एकलव्य सिंह ने सोनू सिंह को गोली मारकर अपंग बना दिया लेकिन प्रशाशन ने उनके रसूख को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की और आज भी अपराधी खुलेआम घूम घूम भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है और आगामी 20 नवंबर को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने को लेकर दृढ़ संकल्पित है पूर्व के भाजपा कार्यकाल में झारखंड में बेहतर विकास हुआ था। झरिया समेत झारखंड की आम जनता काफी खुशहाल थी सुख शांति थी लेकिन कांग्रेस जेएमएम की सरकार बनते ही हमारे झरिया को नजर लग गई और लूट का चारागाह बन गया । यहां लोहा, कोयला, बालू जैसी खनिज संपदाओं की लूट मची है। अपराधियो का मनोबल वर्तमान सरकार मे सातवें आसमान पर है लेकिन मे ऐसे अपराधियों और तत्वों को कहना चाहती हु कि मेरी प्राथमिकता है कि झरिया से अपराध और अपराधियों को यहां से भगा कर यह राम राज स्थापित करना है।

ताकि झरिया की जनता भयमुक्त वातावरण मे जीवन यापन कर सके। इस बार पूरे झरिया के लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे क्योंकि ये जीत झरिया के जनता की होगी जिसे सुनिश्चित करने को लेकर झरिया की देवतुल्य जनता ने वर्तमान विधायक के शासन काल को देखते हुए यहां से भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का फैसला ले लिया है कहा कि भाजपा सेवा भावना से काम करती है। वर्तमान प्रदेश सरकार में मैया योजना महज एक चुनावी छलावा है। वृद्धा पेंशन समेत अन्य पेंशन को रोक भ्रम पैदा करने के लिया ठीक चुनाव से पहले चुनावी जुमला के रूप में मैया योजना लागू कर महिलाओं को बरगलाने का काम कर रही है झरिया विधानसभा में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। वर्तमान कांग्रेस विधायक के पास पूरे पांच साल तक झरिया की जनता के लिए समय नहीं रहा अब चुनाव मे विकास के नाम पर अपनी झूठी वाहवाही लूटने निकल गई है। लेकिन झरिया की जनता इनके ढकोसले को जान चुकी है। जनता को भाजपा पर विश्वास है और जनता का आशिर्वाद भी भाजपा के साथ है। इसलिए राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी भाजपा को कमल छाप में वोट डालकर झरिया विधानसभा से भारी मतों से जिताएं और राज्य में भाजपा सरकार बनाएं। ताकि हमारा झरिया पुनः खुशहाल और समृद्ध बने सरकार बनते ही झरिया में विकास का कार्यों में तेजी लाना युवाओं को रोजगार अच्छी शिक्षा व्यवस्था हर घर नल जल योजना से लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाना सड़के स्ट्रीट लाइट और चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर झरिया को भय के वातावरण से बाहर निकालना मेरी प्राथमिकता होगी।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed