सिंदरी विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य का विशाल जनसभा

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD)  : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य चुनावी सभा करने पहुँचे। जहां माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया गया।

 

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के तहत सिंदरी विधानसभा के बलियापुर हवाई पट्टी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन भाकपा माले प्रत्याशी चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो के जीत को सुनिश्चित करते हुए लोगों को संबोधित किया।

 

जिसमें भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, पूर्व विधायक काॅमरेड आनंद महतो और भारी संख्या में महिला, पुरूष, समर्थकों और कार्यकर्ताओं व अन्य नेतागण शामिल थे। वहीं मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन के हेमंत सरकार के 5 साल के कार्यकाल को सभी के समक्ष रखा।

उन्होंने दिसोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष को, पूर्व सांसद काॅमरेड एके राय के सिद्धांत और ईमानदारी को, शिक्षा गुरु विनोद बिहारी महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो के ईमानदारी, संघर्ष को याद दिलाते हुए कहा कि इन लोगों के रास्ते पर ही चलते हुए हम सब झारखंड वासी अलग राज्य का जो उद्देश्य है उसको पूरा कर पाएंगे और यहां का सरकार बनाकर गरीब, किसान, छात्र, नौजवान, मजदूर, माताओं-बहनों का सपना पूरा करेंगे।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो को सिंदरी का विधायक हर हाल में आप लोग बनाइए और सिंदरी में परिवर्तन देखिए।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed