इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पदयात्रा कर लोगो से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो को वोट करने की की अपील

Share The NEWS

सिन्दरी:-गुरुवार को जयहिंद मोड़ स्थित कार्यालय से इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ पदयात्रा की शुरुआत हुई। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी सदस्य अशोक सिंह व झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिह ने किया। पदयात्रा चुनावी कार्यलय से शुरुआत होकर शहरपुरा मार्केट होते हुए के ऑन ,जे टाइप ,आई एम टाइप ,आर एम एल कॉलोनी होते हुए रांगामट्टी पानी टंकी से पुनः कार्यलय में समापन हुई ।वही कांग्रेस नेता अशोक सिंह व झामुमो नेता मुकेश सिह ने संजुक्त रूप से कहा कि इंडिया गठबंधन के माले उमीदवार चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो के लिए प्रचार प्रसार हमलोग कर रहे है हमारे प्रत्याशी शिक्षित और कर्मठ ईमानदार है ।एक शिक्षक की सरकारी नोकरी छोड़ कर जनता के लिए चुनावी दंगल में उतरे है जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और चुनाव हमलोग जीत रहे है। वही इस मौके पर अशोक सिंह, मुकेश सिंह, दिलीप मिश्रा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार,राहुल राज ,सुखदेव हांसदा विदेशी सिंह, सत्यदेव सिंह, कामरान अखर,राजू पाण्डेय, पूणेंदु सिह,राज बिहारी यादव,बाबू राजा ,समेत सैकड़ो लोगो ने पद यात्रा में भाग लिया।

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed