बलियापुर (DHANBAD) : बंगाली समुदाय ने इस अवसर पर अपनी बहनों के साथ मिलकर भाई-बहन के प्यार को मजबूत किया। बहनों ने अपने भाइयों को टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगी और भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर अपना प्यार और सम्मान दिखाया।
इस त्योहार को बांग्ला में भाई फोटा के नाम से जाना जाता है, जबकि अन्य राज्यों में यह भाई दुज, के नाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम और आपसी समर्पण का प्रतीक है और दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है।
क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाई फोटा त्योहार की धूम मची रही, जहां लोगों ने अपने परिवार और समुदाय के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाया।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान