सिंदरी : बलियापुर पर्जन्य बीएड कॉलेज में आजसू पार्टी सिन्दरी विधानसभा की ओर से आयोजित सम्मान व अभिन्दन कार्यक्रम में सिन्दरी विधानसभा से NDA प्रत्याशी तारा देवी को भव्य सम्मान देकर उनको समर्थन देकर जीत का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने किया। मौके पर आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय सिंह, प्रसिद्ध अधिवक्ता सह आजसू नेता राधेश्याम गोस्वामी, हीरालाल महतो, छात्र नेता विशाल महतो, दिवाकर महतो,नितेश महतो, बलराम महतो सहित बड़ी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता गण शामिल हुए।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान