BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने झरिया वासियों के बीच जारी किया BJP का संकल्प पत्र

Share The NEWS

झरिया : झरिया के कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय मे झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने भाजपा संकल्प पत्र जारी करते हुए बताया कि मेरी प्राथमिकता है कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में भाजपा शासित अन्य राज्यों के तर्ज पर गोगो दीदी योजना का लाभ दिलवाना।

बीसीसीएल और आउट सोर्सिंग कम्पनी से संबधित समस्याओं के समूचित समाधान हेतू माइन्स रेगुलेशन एक्ट के तहत ही कोयला उत्पादन आदि के कार्य को सुनिश्चित करवाना एवं पार्यावरण नुकसान और प्रदूषण पर अंकुश, भारी वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण, बेहतर विस्थापन और पुर्नवास, स्थानीय युवाओं को नियोजन में प्रथम प्राथमिकता दिलवाना।झरिया विधानसभा क्षेत्र मे पानी की समस्या के समूचित समाधान हेतू केन्द्र सरकार की हर घर नल जल योजना को धरातल में उत्तारना और झमाडा की पुराने और जर्जर व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए हर संभव कार्य करवाना। क्षेत्र मे बिजली की निर्बाध और सुचारु आपूर्ति के लिए हर संभव उपाय करवाना। झरिया मे भ्रष्टाचार मुक्त उच्च गुणवत्ता पूर्ण सड़क, नाला एवं पुल पुलियों आदि का निर्माण करवाना।

आई० टी० आई० जैसे तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान और महिला महाविद्यालय का स्थापना, आर० एस० पी० कॉलेज के भवन का शीघ्रतिशीघ्र निर्माण एवं पठन-पाठन प्रारम्भ करवाना। स्वास्थ के क्षेत्र में रेफरल अस्पताल का संचालन करवाना और ब्लड बैंक की स्थापना करवाना।

क्षेत्र के सभी चौक-चौराहें एवं पार्क का सौंदर्गीकरण करवाना, साथ ही साथ तलाबों को विकसीत करवाकर मतस्य पालन के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाना। स्वरोजगार से संबंधित सरकारी योजनाओं जैसे मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, भेन्डर लोन सहीत केन्द्र सरकार की सभी जनहीत की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो को उपलब्ध कराना। अपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन पर समूचित और सकारात्मक पहल करना।

झरिया के मकानों और जमीनों को मालगुजारी रसीद को पुनः कटवाने के लिए सरकार के स्तर पर वार्ता कर समाधान करवाना। झरिया विधान सभा अंतर्गत 27 पंचायतो को धनबाद नगर निगम से बाहर करने की पहल करना। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 25 बड़े संकल्प और भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 जयंती की थीम पर 150 संकल्पों का ऐलान किया है। संकल्प पत्र के माध्यम से भाजपा ने झारखंड के महिलाओं, किसानों, युवाओं, आदिवासियों और पिछड़ों को सौगात देने का ऐलान किया है। कई स्थानीय समस्याओं को निवारण करने की मनसा और सब का साथ , सबका विकास करने वाली देश की एकमात्र पार्टी भाजपा ही है। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed