बीआईटी सिंदरी में प्लैटिनम जुबली की तैयारी हेतु ऑफलाइन सम्मेलन

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी), सिंदरी में ए-26 सेमिनार हॉल में एक महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित की गई। यह सम्मेलन बीआईटी के आगामी प्लैटिनम जुबली समारोह के लिए आयोजित की गई थी, जो 15 नवंबर से 17 नवंबर तक होगी।इस सम्मेलन का समन्वय 3 बजे, BITSAA की सेक्रेटरी श्वेता कुमारी ने किया। इस अवसर पर BITSAA धनबाद के सदस्य चित्रंजन कुमार भी उपस्थित थे। बीआईटी में संचालित सभी क्लब और सोसायटी के प्रमुखों ने इसमें भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य प्लैटिनम जुबली समारोह के लिए विभिन्न सुझाव और अतिथियों के लिए बीआईटी द्वारा प्रदान की जाने वाली मेहमाननवाजी पर चर्चा करना था।श्वेता कुमारी ने सभी सदस्यों से समारोह की सफलता के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया। सभी सदस्यों ने समारोह को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग देने का वचन दिया।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed