सीपीआईएम का दो दिवसीय धनबाद जिला सम्मेलन का आयोजन

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : 19 अक्टूबर 2024 को सीपीआईएम का दो दिवसीय धनबाद जिला सम्मेलन का प्रथम दिन नेहरू मैदान में खुला सत्र आयोजित की गई।आम सभा को मुख्य रूप से सीपीआईएम बिहार के विधायक डाॅक्टर सत्येंद्र कुमार यादव, सीपीआईएम झारखंड राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, स्वागत समिति के अध्यक्ष में डॉक्टर काशी नाथ चटर्जी, सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष सुंदर लाल महतो, स्वागत समिति के सचिव विकास कुमार ठाकुर, जिला सचिव संतोष कुमार घोष समेत अन्य ने संबोधित किया। आम सभा की अध्यक्षता. सुंदर लाल महतो धन्यवाद गोपीकांत बक्सी द्वारा किया गया।

आमसभा को बिहार के विधायक डाॅक्टर सत्येंद्र कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद के मजदूर आंदोलन में देश को दिशा दी है, अब यह आंदोलन कमजोर हो रहा है।जिससे मजदूर विरोधी पार्टियां झारखंड और केंद्र में मजबूत हो रही है हमे उनको रोकना है। सीपीआईएम के राज्य सचिव कॉमरेड प्रकाश विप्लव द्वारा कहा गया कि सीपीआईएम जनतांत्रिक पार्टी है, पार्टी संविधान के अनुसार शाखा सम्मेलन, लोकल कमेटी सम्मेलन और जिला सम्मेलन होता है। जिसमें जिला नेतृत्व का चुनाव होता है, आगे उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव की घोषणा हो चुकी है, आपके पास जो प्रत्याशी वोट मांगने आए उनसे आप प्रश्न करें सिंदरी का गौरव कहां गया। स्थानीय लोगों का उद्योगों में रोजगार कहां है।

डाॅक्टर काशी नाथ चटर्जी ने 15 वीं जिला सम्मेलन के आम सभा में आए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व में सिंदरी फर्टिलाइजर का उद्घाटन करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इसको भारत का आधुनिक मंदिर बोला था। जिसका उद्देश्य ग्रीन इंडिया का निर्माण करना था।उन्होंने आगे कहा कि इजराइल ने फिलिस्तीन पर आक्रमण कर 50 हजार से ज्यादा लोगों को मार गिराया। जिसमें महिला और बच्चों की संख्या ज्यादा थी, हम यह प्रस्ताव करते है कि इस युद्ध को तुरंत बंद कर देना चाहिए और विश्व शांति के लिए पहल करनी चाहिए।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed