उत्पाद विभाग की छापेमारी, झरिया और पुटकी से अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद, एक धंधेबाज गिरफ़्तार, दूसरा फरार, केस दर्ज

Share The NEWS

धनबाद ( DHANBAD) : झरिया थाना क्षेत्र के फूसबंगला और पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की गई जहां से 10.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया वही 14.4लीटर बियर जब्त की गई…इन सभी शराबों की कीमत करीब 11हजार रुपया बताई जाती है..

पुटकी से अवैध शराब कारोबारी बापी ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है … वहीं फूसबंगला में छापेमारी के दौरान अवैध शराब का धंधेबाज संतु साव फरार हो गया…इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है…

गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा के साथ धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा और SSP HP जनार्दनन के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है..सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पूरे जिले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS