24 साल भाजपा का शासन में सिन्दरी की जनता ठगा सा महसूस कर रही : बबलू महतो

Share The NEWS

सिंदरी : भाकपा माले के दिवंगत नेता काॅ0 जनार्दन हरिजन उर्फ जे डी दा की 8वीं स्मृति दिवस के अवसर पर मोदीडीह गाँव में संकल्प सभा आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संकल्प सभा के मुख्य वक्ता पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य सह पुर्व विधायक कॉ0 आनन्द महतो ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत किया।

साथ में जनार्दन हरिजन के बड़े भाई रसोराज हरिजन ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात भाकपा माले के सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओ ने कहा कि आज के ही दिन केन्द्रीय कमिटी सद्स्य कॉ0 नागभूषण पटनायक की पुण्यतिथि है। उनको समेत सभी शहीदों के याद में एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। संकल्प सभा की अध्यक्षता परसबनिया पंचायत के मुखिया कॉ0 राजाराम रजक एवं संचालन कॉ0 सुधीर महतो ने किया।

संकल्प सभा के मुख्य वक्ता बतौर कॉ0 आनन्द महतो ने कहा कि आज के दिन कॉ0 जनार्दन के साथ-साथ कॉ0 नागभूषण पटनायक को हम लोग याद कर रहे हैं। उनका सोच था हमें निचले तबके के लोगो की मानसिक सोच बदलना होगा। साथ ही सामाजिक एवं आर्थिक सोच को मजबूत करना होगा।भाजपा सरकार अपने शासनकाल में हजारों एकड़ जमीन का लेंड बेंक बनाया था। जो पूंजीपतियों को देना चाहती है। हमारे जनप्रतिनिधि हेमंत सरकार को पत्र लिखा है कि उसको रद्द किया जाय। विशिष्ट अतिथि के बतौर उपस्थित राज्य कमिटी सदस्य कॉ0 चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने कहा कॉ0 जनार्दन हरिजन एक झारखंड आन्दोलनकारी थे।

उनके समेत कई आन्दोलनकारी ने पुलिस-प्रशासन की बर्बरता के शिकार हुए थे।सारे लोगों को कई सालो तक जेल में रहना पड़ा। सिन्दरी कारखाने को उजाड़ने का श्रेय भाजपा को जाता है। सेकड़ो परिवार की जिन्दगी तबाह हो गया। एक समय सिन्दरी एफसीआई मे हजारों लोग काम करते थे। भाजपा सरकार फेक्ट्री को बंद कर हजारो लोगों का निवाला छिन लिया। 24 साल भाजपा का शासन रहा। लेकिन सिन्दरी की जनता ठगा सा महसूस कर रही है।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed