धनबाद (DHANBAD) : वैसे तो धनबाद के मनईटांड़ में प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा खास रहती है.यहां की प्रतिमा की कलाकृति अनूठी होती है। अगर पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो बिस्कुट की प्रतिमा, फूलों की प्रतिमा, साबुन की प्रतिमा, सूत की प्रतिमा, क्रेयॉन की प्रतिमा ,सिक्कों के प्रतिमा, सब्जी की प्रतिमा आदि का निर्माण हो चुका है।
इस बार यहां मूर्ति का निर्माण किया है जिसकी लागत ₹2लाख हैं और इसे 100 किलो रेशम के ऊन से बनाया गया है प्रतिमा को बनाने के लिए एक महीने का समय लगा है। यहां पूजा कमेटी में सभी कमेटी की सदस्यों द्वारा ही प्रतिमा का निर्माण किया जाता है कोई भी विशेष कारीगर नहीं आते हैं सभी कमेटी सदस्य मिलकर मूर्ति का निर्माण करते हैं और हमारे कला संगम पूजा कमेटी को हर साल जिले में सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का पुरस्कार मिलता है मूर्ति निर्माण के लिए और बहुत दूर-दूर से लोग मां की मूर्ति को देखने के लिए आते हैं कमेटी के सदस्यों में अध्यक्ष नरेश प्रसाद कलाकारों में बृजेश बृजेश कुमार हार्दिक साहू राहुल नर्नोली अनिकेत कुमार सुमित साहू रिशु साहू अमन कुमार आदि लोग शामिल है।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान