तीसरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया

Share The NEWS

तीसरा : तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में बाइक पर सावर होकर पुलिस दल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च तीसरा थाना परिसर से निकली और पूरे तीसरा क्षेत्र का भ्रमण किया।

इस दौरान तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया जा रहा है सभी तीसरा वासियों से अपील है कि किसी तरह के अवैध गतिविधि आसपास में हो रही हो तो इसकी सूचना दें, किसी तरह के संदेही व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी हो तो इसकी भी सूचना अभिलंब तीसरा थाना पुलिस को दें आपके सूचना को गुप्त रखा जाएगा साथ ही दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरतें।
थाना प्रभारी : 7209946743

About The Author


Share The NEWS

You may have missed