झरिया (DHANBAD) : पिछले कुछ दिनों से कोयरिबांध मोहल्ले के स्थानीय लोगों में एक भ्रम और आशंका स्थिति उत्पन्न हो गई थी कि राजापुर प्रोजेक्ट के दक्षिण की तरफ जो उत्खनन कार्य होने जा रहा है जिससे उनके मोहल्ले और झरिया शहर का अस्तित्व को खतरा उत्पन्न होना है जहा इस संदर्भ में स्थानीय लोगो के साथ भाजपा नेत्री सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह भाजपा नेता श्री शैलेश सिंह चंद्रवंशी एवं श्री अरुण साव के नेतृत्व में आज बीसीसीएल एरिया 9 के महाप्रबंधक श्री एके सिंह से एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सभी मुद्दों पर विस्तार से रूप से चर्चा हुई जहा महाप्रबंधक ने पूरी तरह आश्वस्त करते हुए बताया कि तात्कालीन विधायक श्री संजीव सिंह के नेतृत्व में और उनकी पहल पर 2014 में तय समझौता हुआ था उसके अनुरूप ही काम किया जा रहा है और आगे भी इसी के तहत कार्य करेंगे और लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा कि दक्षिण दिशा की ओर कोयरिबांध के रहने परिवार मोहल्ले की तरफ किसी प्रकार की आग ना फैले उसके लिए गार्ड वाल बनाएंगे बाकायदा वहां जो पहाड़ है।
उसके ऊपर पौधारोपण आदि करके उसे पार्क का रूप दिया जाएगा जिससे वहां के पर्यावरण को भी हम लोग बढ़ावा दे पाएंगे और बार बार लोगो को उन्होंने आश्वस्त करते हुए लोगो को किसी भी प्रकार की आशंका से ग्रस्त ना होने की बात पर जोर दिया और किसी प्रकार के भ्रम पर आप ध्यान ना दे उन्होंने कहा कि मैं मोहल्ले के रहने वाले लोगों और आप लोगों को आश्वस्त करते हैं कि इस प्रकार का कोई काम नहीं किया जाएगा जिससे जानमाल या किसी अन्य प्रकार का वहां पर कोई खतरा उत्पन्न हो साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हर 15 दिन पर आपके मोहल्ले के लोग दूरभाष पर या मुझसे मिलकर भी हर 15 दिन पर वहां क्या प्रगति हो रही है उसपर जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही आप हम लोगों को जानकारी दीजिए और प्रबंधन भी इसकी जानकारी लेंगी और परस्पर जानकारी के आधार पर उस कार्य को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाते रहेंगे। वही बोरागढ के मजदूरों को आइडेंटिटी कार्ड मेडिकल कार्ड और संवेदक के द्वारा 2021 से लेकर 2024 तक का काटा गया पीएफ अभी तक पीएफ अकाउंट में जमा न करने साथ ही बोनस को लेकर पूजा से पहले भुगतान करने के साथ साथ वहा उत्पन्न धूल और प्रदूषण को देखते हुए पानी का नियमित छिड़काव पीने की पानी के किल्लत को देखते हुए वहा रह रहे लोगो के लिए समुचित पानी की व्यवस्था बिजली समेत कई अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई जहा महाप्रबंधक ने सभी मांगों पर सहमति जताते हुए जल्द ही समस्याओ के समाधान होने की बात कही। इस दौरान भाजपा नेता सह जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सिंह उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिन्हा श्री अमर सिंह श्री अनिल नोनिया श्री दिनेश पासवान श्री उपेन्द्र सिंह श्री रंजीत चौहान समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान