धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के हीरापुर स्थित गीता श्री मंडप में ‘रोटी बैंक यूथ क्लब तथा आयुष फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम का विधायक जी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। आयोजक रवि शेखर और अर्पिता अग्रवाल ने कहा कि माननीय विधायक की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा कई गुना बढ़ गई।
इसके बाद माननीय विधायक जी ने धनबाद के सरायढेला स्थित वेस्टसाइड क्रॉसरोड बिल्डिंग में ‘लेवल अप कैफे & प्लेइंग कोर्ट’ का फीता काट कर उद्घाटन किया। इसके साथ ही, विधायक जी ने दीप प्रज्वलित कर कैफे के द्वारा आयोजित डांडिया नाइट का भी शुभारंभ किया और आयोजको को नवरात्र की शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान