झरिया विधायिका ने महाप्रबंधक तथा बीसीसीएल अधिकारियों के साथ राजापुर विस्तारीकरण परियोजना का किया निरीक्षण

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : विकास भवन बीसीसीएल महाप्रबंधक एरिया 9 के कार्यालय में बीसीसीएल प्रबंधन के साथ 4 अक्टूबर को हुए वार्ता के आलोक में झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह ने महाप्रबंधक तथा बीसीसीएल अधिकारियों के साथ आज राजापुर विस्तारीकरण परियोजना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में विधायिका ने कोयरीबांध, दुखहरिणी धाम से झरिया स्टेशन रोड से सटे क्षेत्र को समतल करने हेतु बीसीसीएल अधिकारियों को निर्देशित किया। घटना स्थल का निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों की जान माल की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई। विधायिका ने मौके पर कहा कि नगर निगम द्वारा निर्मित नई सड़क (झरिया बाई पास रोड), कोयरीबांध तथा झरिया बाजार को सुरक्षित रखने के लिए जमीन को समतल कर गैस रिसाव को रोकने के लिए आवश्यक का कदम उठाएं।महाप्रबंधक बस्ताकोला अनिल सिन्हा ने विधायिका के निर्देश के अनुपालन हेतु सहमति जताई और लोगों के हित में आवश्यक कारवाई का भरोसा दिया। वार्ता में उप महाप्रबंधक टुनेश्वर पासवान, मुख्य प्रबंधक कार्मिक अभिषेक राय, पी०ओ० राजापुर के०के० सिंह, जमस बस्ताकोला के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक, कोयरीबांध समिति से बंटी जायसवाल, संजय गुप्ता, देवेंद्र यादव ,मंटू गुप्ता ,रितेश रजवार, दिलीप गुप्ता , अक्षय यादव, भगत सिंह, बम्बेश कुमार सिंह, , हरे राम कुमार , शक्ति सिंह, नसीब चौहान, जितेंद्र पासवान , राजीव राय, रमेश राम , रत्नेश यादव, कैरी देवी, गौरी देवी, अंजना देवी, पूजा देवी आदि उपस्थित थे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

About The Author


Share The NEWS

You may have missed