बलियापुर (DHANBAD) : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत सिमपत्थर फुटबॉल मैदान में नेताजी क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 16 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था आज फाइनल मैच में भाकपा माले नेता चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू दा पहुंचकर विजेता टीम डीवीसी क्लब साल विशाल को कप देकर सम्मानित किया एवं सिमटाड के टीम को हौसला अफजाई करते हुए कहां की खेल में कोई जीत हार नहीं होता है हां भले प्रथम स्थान या दूसरा स्थान हो सकता है मगर जीत हार कभी नहीं होता क्योंकि जो खेल प्रतियोगिता में भाग लेता है वही खेल को समझ सकता है और इसमें हमेशा शरीर मन को मजबूत बनाता है जिससे आपका सामाजिक सोच मजबूत होता है मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुजीत मलिक , सचिव काली पोदो मालाकार एवं दिवाकर मालाकार अजय प्रमाणिक बलदेव मालाकार राजन मालाकार दीपक तपन प्रमाणिक रजत महतो आशुपति महतो, दिलीप महतो एवं क्लब के सदस्य एवं ग्रामीण इस आयोजन में उपस्थित थे l
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान