झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह स्थानीय लोगों के समस्याओ से अवगत होने झरिया के कोयरीबांध पहुंची

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : कोयरीबांध सुरक्षा समिति के सक्रिय सदस्य संजय गुप्ता ने विधायक जी को मांग पत्र देते हुए कहा की वर्ष 2014 मे एरिया 09 के महाप्रबंधक के द्वारा स्थानीय लोगों कों आश्वत किया गया था की ओ०बी० नुमा पहाड़ कों सुरक्षा के दृष्टिकोण से भविष्य मे कभी काटा नहीं जायेगा। साथ ही कोयरीबांध, रामनगर बस्ती कों बच्चों के लिए खेलने के लिए ग्राउंड बनाया जाएगा। विगत 10 दिनों से पहाड़नुमा ओ०बी० को काटने की तैयारी हो रही थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू किया है। झरिया पुराना रेलवे स्टेशन से दुःख हरणी मंदिर कों जोड़ने वाली सड़क के कोयरीबांध मे रोड के समीप खनन अधिनियम के विरुद्ध जाकर कुछ नए कंपनी के द्वारा आउटसोर्सिंग शुरू करने जा रही है। जिससे कोयरी बांध सहित पूरे झरिया बजार का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा, लोग कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है।

मौके पर पहुंची माननीय विधायक जी ने रजवार बस्ती आदि क्षेत्रों के दौरा कर स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी कीमत पर आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा। रजवार बस्ती के रैयतों को मुआवजा के साथ सुरक्षित स्थान पर बसाने का प्रयास किया जाएगा।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, रामकृष्ण पाठक, बबलू सिंह, निवर्तमान पार्षद अनूप साव, झुन्नू गुप्ता, रत्नेश यादव, प्रीतम रवानी, राजीव पांडेय आदि उपस्थित थे ।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

About The Author


Share The NEWS