दुर्गा पूजा की तैयारी तेज,सजने लगे पंडाल, शारदीय नवरात्रि की हुई शुभारंभ, मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की होगी पूजा-अर्चना

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : कोयलांचल में दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज हो गई है। पंडाल सजने लगे हैं वहीं झरिया के तिसरा क्षेत्र MOCP में 108 नवयुवक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 1 द्वारा हर बर्ष की भाति इस बर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

भव्य पंडाल का भी निर्माण कार्य की तैयारी शुरू किया गया है। और इस बर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया है। वहीं आज से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है और इस पावन अवसर पर मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाएगी।बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के बाद मां शैलपुत्री की पूजा का विशेष महत्व है।

घट स्थापना में तांबे या मिट्टी के कलश में देवी दुर्गा का आह्वान किया जाता है। इस कलश को नौ दिनों तक पूजा स्थल पर रखा जाता है। घट स्थापना के लिए गंगाजल, नारियल, लाल कपड़ा, मौली, रोली, चंदन, पान, सुपारी, धूपबत्ती, घी का दीपक, ताजे फल, फूल माला, बेलपत्रों की माला और एक थाली में साफ चावल की ज़रूरत होती है।मान्यता है कि जो कोई भी श्रद्धा और विधि-विधान से मां शैलपुत्री की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और उसे हर प्रकार के कष्‍ट से मुक्ति मिलती है।

मां शैलपुत्री के आशीर्वाद से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। वही मंदिर में मौके पर अध्यक्ष कमलदेव राम, संयोजक रितेश निषाद, सचिव मानिक बाउरी, सदस्य कुलदीप कुमार साव, पुजारी प्रशांत आचार्या, पुजारी आचार्य भुकल महतो सहित श्रद्धालु एवं अन्य उपस्थित रहे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

About The Author


Share The NEWS

You may have missed