
झरिया (DHANBAD) : तिसरा थाना अंतर्गत एमओसीपी निवासी दीपक शर्मा पिता राजू शर्मा के आवास पर राँची हाई कोर्ट के आदेश का अवहेलना के विरुद्ध पुलिस द्वारा इस्तिहार चस्पाया गया । सीपी 16/3/2018 कांड संख्या के आधार पर इस्तीहार की कार्रवाई की गयी है। दीपक कई सालों से फरार चल रहा है जिसके विरुद्ध हाय कोर्ट ने आदेश जारी किया है। जिसके आलोक में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ढोल-नगाड़ों के साथ अभियुक्त के घर पर पहुंची और दीवार पर इश्तेहार चस्पाया।
वही प्रभारी सुमन कुमार ने कोर्ट के आदेश के अनुसार 48 घंटो की अंदर सरेंडर करने को कहा नही तो कुर्की जप्त कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई करने वालों में तीसरा थाना के एसआई श्यामल उरांव, एएसआई ताला मरांडी और पुलिसकर्मी शामिल थे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई