तिसरा पुलिस ने कई वर्षो से फरार चल रहे आरोपी के घर में ढोल-नगाड़ो के साथ इश्तेहार चस्पा किया, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की-जब्ती : प्रभारी सुमन कुमार

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : तिसरा थाना अंतर्गत एमओसीपी निवासी दीपक शर्मा पिता राजू शर्मा के आवास पर राँची हाई कोर्ट के आदेश का अवहेलना के विरुद्ध पुलिस द्वारा इस्तिहार चस्पाया गया । सीपी 16/3/2018 कांड संख्या के आधार पर इस्तीहार की कार्रवाई की गयी है। दीपक कई सालों से फरार चल रहा है जिसके विरुद्ध हाय कोर्ट ने आदेश जारी किया है। जिसके आलोक में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ढोल-नगाड़ों के साथ अभियुक्त के घर पर पहुंची और दीवार पर इश्तेहार चस्पाया।

वही प्रभारी सुमन कुमार ने कोर्ट के आदेश के अनुसार 48 घंटो की अंदर सरेंडर करने को कहा नही तो कुर्की जप्त कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई करने वालों में तीसरा थाना के एसआई श्यामल उरांव, एएसआई ताला मरांडी और पुलिसकर्मी शामिल थे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

About The Author


Share The NEWS

You may have missed