झरिया : तिसरा थाना क्षेत्र के 6 नंबर स्थित सोमवार को अहले सुबह झरिया से बलियापुर की ओर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आने वाली बाइक को बचाने में JH10BS 7548 नंबर की स्कॉर्पियो असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया है। गाड़ी की गति तेज होने के कारण फिल्मी स्टाइल में पलटी मार दी।स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे वाले शीशे पर किसी राहुल संग सुष्मिता विवाह कार्यक्रम का स्टीकर लगा हुआ है।
हालांकि गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार सभी लोगों को हल्की फुल्की चोटे जरुर आई है लेकिन सभी सुरक्षित पाए गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार अपने सह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए। स्कॉर्पियो गाड़ी से जो पेपर मिले हैं, उससे यह पता चलता है कि स्कॉर्पियो पुटकी थाना क्षेत्र के कुसुंडा साउथ बलियारी के सेलिंग राम मिश्रा का है, स्कॉर्पियो को तीसरा थाना प्रभारी अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले आई है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि गाड़ी पुटकी क्षेत्र का है जो पुटकी से बलियापुर की और जा रही थी और जाने के क्रम में घटना घटी है फिलहाल जांच पड़ताल किया जा रहा है। जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने होंगे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान