जब तक जिंदा हूं आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा : चिराग पासवान चिराग बनकर घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में मांगे वोट: केंदीय मंत्री चिराग पासवान

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : झरिया विधानसभा से घोषित भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह की विजय संकल्प सभा में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए। झरिया पुराना आरएसपी कॉलेज विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘ मैं अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है तब तक आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आएगी.

चिराग पासवान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के गरीबों का पैसा लूटकर अपने घरों में भरने का काम कर रहे हैं. जेएमएम कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं को असुरक्षित कर दिया है. युवाओं को पांच लाख नौकरी देने के नाम पर पांच सालों तक ठगा.

इसलिए झारखंड को भ्रष्टाचार और लूट की सरकार से मुक्त करने के लिए भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है. केंदीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने राम मंदिर के बारे में सोचा तक नहीं.500 सालों से रामल्ला धूप, धूल, गर्मी, बरसात सहते रहे. कांग्रेस की सरकार के दौरान भगवान राम को टेंट में रहना पड़ा और उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं था.

लेकिन देश में भाजपा की सरकार बनते ही भगवान राम भक्तों को भव्य राम मंदिर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जिसका लोकार्पण और राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. चिराग पासवान ने युवाओं से कहा चिराग बन कर घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में वोट मांगे और 20 नम्बर को एक एक वोट भाजपा के पक्ष में दिलाकर झरिया से ऐतिहासिक जीत दिलाएं। विजय संकल्प सभा समारोह में केंदीय मंत्री चिराग पासवान को तलवार ओर माला पहना कर स्वागत और अभिनंदन किया।इए दौरान मंच पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्रवण राय श्री हरीश जोशी पूर्व विधायक कुंती देवी श्री विद्युत चरण महतो श्री पशुपति नाथ सिंह श्री सिद्धार्थ गौतम श्री अविनाश सिंह श्री दिलीप पासवान श्रीमती आशा राय पासवान श्री संतोष सिंह श्री विष्णु त्रिपाठी श्री शैलेश सिंह चंद्रवंशी श्री राज किशोर जैना श्री उमेश यादव श्री ध्रुव हरी श्री महावीर पासवान श्री रामानंद पासवान श्री मुद्रिका पासवान श्री रूबल पासवान श्री ललन चौबे रहे वहीं इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा एवं लोजपा (रामबिलास) के गणमान्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed