
सिंदरी : सिंदरी विधान सभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने आज गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
वहीं इस दौरान सिंदरी के तमाम देवतुल्य जनता से अपील किया कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं चुनाव आप सभी लड़ रहे हैं। विधायक आपके घर का लड़का, घर का बेटा ,घर का सदस्य बनेंगे।
इसीलिए किसी भी तरह कोई भी पार्टी के गलत प्रचार या अन्य किसी प्रलोभन में ना आए 25 साल जो सिंदरी के लोग झेल रहे हैं उसको बदलने का समय आ चुका है और इस बार हर हाल में आपके घर का लड़का विधायक बनेगा। इसीलिए सभी कोई एकजुट होकर जो मेहनत संघर्ष कर रहे हैं उन सभी इंडिया गठबंधन के सक्रिय साथी , नेता,आम जनता को मेरा प्रणाम और आभार।
उन्होने कहा कि हर लोगों का एक ही नारा झंडा पर हो तीन तारा क्रमांक संख्या 5 पर बटन दबाकर इंडिया गठबंधन को भारी से भारी मतों से विजय बनावे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक