पत्रकार दीपक दुबे के निधन पर कोयलानचल में शोक की लहर

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : तिसरा क्षेत्र के प्रभात खबर के पत्रकार दीपक दुबे के निधन का खबर जैसे ही कोयलांचल के लोगों को मिला चाहें पत्रकार, नेता, समाजसेवी सभी ने दुख जताया l सभी ने स्वर्गीय पत्रकार दीपक दुबे के लिए मौन रखा और भगवान से प्रार्थना की कि उनके आत्मा को शांति मिले और इस विषम दुखद घड़ी में उनके घर वालों को शक्ति और साहस मिले l दुख प्रकट करने वाले में से माले नेता चंद्रदेव महतो, शीतल दत्ता प्रभास पाल, दीपक पांडे, सिंधु कुमार, आनंद महिपाल, सपन बनर्जी, सुरजीत चंद्रा, प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, मुखिया संजय गोराई, रमेश महतो, आदि l वही एमओसीपी में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया! 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई! इस दौरान पत्रकार एवं स्थानीय लोग मौजूद थे!

शौक सभा के दौरान वक्ताओं ने कहां कि लीवर की बीमारी से ग्रसित थे! उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था! सोमवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई! परिवार मे मां, पत्नी, भाई और एक बच्ची है! उनके निधन से पत्रकार जगत काफी दुखी है! इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को ईश्वर सहन शक्ति दें! शोक सभा के दौरान अशोक श्रीवास्तव, बसंत विश्वकर्मा, विक्की कुमार, संजू सेन, राहुल मोदक, मिथलेश कुमार, उमेश सेन, दीपक पांडे, बसंत ठाकुर श्यामा मोदक, मिंटू साव आदि शामिल थे!

About The Author


Share The NEWS

You may have missed