धनबाद (DHANBAD) : बस्ताकोला स्थित नागेश्वर श्री मंदिर परिसर में हुई गोफ को देखने सोमवार सुबह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पहुंची। रागिनी सिंह ने बीसीसीएल अधिकारियों से बात कर जल्द से बात काम पूरा करने को कहा।
उन्होंने कहा कि काम मे किसी तरह की लापारवाही न बरती जाए। जिससे कि आम जनता को दिक्कत न हो। रागिनी सिंह ने कहा कि एनएचआई के आला अधिकारी से भी बात करेंगी। दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जल्द गोफ की भराई कर तार से घेरा बंदी की जाए ताकि कोई अनहोनी न हो।
बीसीसीएल यहां लाइट की भी व्यवस्था करे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष तरुण राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी, रामदेव शर्मा, संजय रवानी, बलराम हरी, काजू राय, देशराज चौहान, राजू दास, जवाला पासवान, रूपेश गुप्ता, रंजीत दास उपस्थित थे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान