श्री श्री 108 माँ काली कामेश्वरी धाम भादो मास का वार्षिक पूजन महोत्सव मे झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंची, सिद्ध गुरु चेतन शक्तिपीठ में अपना माथा टेका एवं आशीर्वाद लिया

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : गोल्डन पहाड़ी में चल रहे श्री श्री 108 श्री मां काली कामेश्वरी धाम भादो मास का वार्षिक पूजन महोत्सव मे झरिया के विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंचे उन्होंने सिद्ध गुरु चेतन शक्तिपीठ में अपना माथा टेका एवं आशीर्वाद लिया। शक्तिपीठ के पुजारी वेद ऋषि श्री वेणु बीपी जी महाराज ने आशीर्वाद दिया माता से प्रार्थना किया कि पूर्णिमा नीरज सिंह पुणे झरिया का विधायक बने।

पूजा का आज समापन था और इस अवसर पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था आसपास के अनेक भक्त आए थे पिछले कई दिनों से कार्यक्रम चल रहा है।

इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि हम जनता के लिए हैं जनता के आशीर्वाद से कम कर रहे हैं झरिया बलियापुर मुख मार्ग जो वर्षों से नहीं बना था उसको बनवाया आज इस क्षेत्र के लोग मिंटो के अंदर झरिया जा सकते हैं जो बहुत बड़ी उपलब्धि है कोई भी लोग का किसी तरह का काम हो तो हमसे संपर्क करें हम उनका समस्या का समाधान करेंगे। सेवा करना है मेरा मुख्य उद्देश्य है।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed