कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने ली राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की सदस्यता

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : लोकसभा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा सिंह के जेलगोड़ा स्थित आवासीय कार्यालय के प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में नयन चक्रवर्ती मो इम्तियाज श्याम ठाकुर अमित कुमार यादव इरशाद अंसारी बंटी दे मनोज दे राजकुमार बावड़ी प्रेम बावड़ी शकील अंसारी हरि बावड़ी राजू कुमार मोहम्मद सलीम एव सैकड़ो की संख्या में मोदी बिट्टा, बरारी, भूलन बरारी बागड़ीगी की आदि क्षेत्र के श्रमिक गण कांग्रेस पार्टी एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन में अपनी आस्था प्रकट करते हुए शामिल हुए सभी शामिल होने वाले साथियों का स्वागत श्रीमती अनुपमा सिंह ने पुष्प भेंट कर एवं कांग्रेस पार्टी का पट्टा पहना कर सभी को मजदूर संगठन एवं कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं एक विचारधारा है पिछले 7 दशकों से समाज के पिछड़े वंचित पीड़ित और शोषित वर्गों एवं जातियों के हक और अधिकार के लिए सबसे अधिक आवाज उठाती रही है।

कांग्रेस लगातार उनकी प्रगति के लिए प्रयास करती रही है कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है हम सबों का नैतिक दायित्व है कि हम राष्ट्र के प्रगति के लिए अपना अहम योगदान दें एवं सभी से आग्रह किया कि आप लोग मजदूर हित में सदैव ही कार्य करेंगे | उपस्थित सभी नए सदस्यों ने अपनी ओर से श्रीमती अनुपमा सिंह को आश्वस्त किया कि हम लोग संगठन की नीति और सिद्धांतों पर चलते हुए मजदूरों की सतत सेवा करने का वचन देते हैं धनबाद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अच्छेयवर प्रसाद जिला महामंत्री किशोर कुमार प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका संतोष कुमार सिंह पीके सिन्हा सुरेश चंद्र उपाध्याय अर्जुन विश्वकर्मा उपस्थित थे आदि थे ।

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed