तिसरा (DHANBAD) : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के श्री श्री कुईयॉ सोलोआना हरिं मंदिर प्रांगण में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाया गया।
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर कुईयॉ हरि मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए जुटी रही। इस अवसर पर राधा-कृष्ण की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई तथा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित किए गए, समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्री कृष्ण, राधा रानी और गोपियों की वेशभूषा में सबका मन मोह लिया। मौके पर बच्चों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों के साथ माहौल को पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंग डाला।
इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी बड़े उत्साह के साथ त्योहार बना रहे हैं।
इस मौके पर विधान माजी,राजू प्रमाणिक, मुकेश महतो, साधन माजी,रॉकी माजी,विक्की माजी, आकाश माजी, तपन प्रमाणिक, प्रदीप प्रमाणिक, रवि दॉ, राकेश महतो, बच्चु प्रमाणिक, मुकुल प्रमाणिक, बिपिन माजी, राजेश दास, राजू बाऊरी, टिंकू प्रमाणिक, सुदीप दॉ, निरापद प्रमाणिक, पप्पू मांझी, पिन्टू पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान