सिंदरी (DHANBAD) : सिंदरी क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं की वृद्धि पर माकपा प्रतिनिधि मंडल सिंदरी-बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत से मुलाकात कर पत्र सौपा। पत्र में लिखा गया है कि सिन्दरी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की लगातार इजाफा हो रही है, खासकर बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी क्लोनी में इन दिनों दो स्थान पर चोरी एवं पीछले दिनो आरएमके फोर क्लोनी में गोविन्द सुत्रधार की पत्नी को मारकर घायल कर दिया, उसी स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है। लगातार हो रही घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों में भय का वातारण नहीं है। शाम ढलते ही आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है। पत्र में एसडीपीओ सिंदरी से निवेदन किया गया है कि आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी किया जाय। एसडीपीओ सिंदरी ने मामले पर त्वरित कारवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में माकपा क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, राज नारायण तिवारी, सुबल चंद्र दास शामिल थे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान