आपराधिक घटनाओं की वृद्धि पर माकपा प्रतिनिधि मंडल सचिव के नेतृत्व में सिंदरी एसडीपीओ से मुलाकात कर पत्र सौपा

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : सिंदरी क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं की वृद्धि पर माकपा प्रतिनिधि मंडल सिंदरी-बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत से मुलाकात कर पत्र सौपा। पत्र में लिखा गया है कि सिन्दरी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की लगातार इजाफा हो रही है, खासकर बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी क्लोनी में इन दिनों दो स्थान पर चोरी एवं पीछले दिनो आरएमके फोर क्लोनी में गोविन्द सुत्रधार की पत्नी को मारकर घायल कर दिया, उसी स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है। लगातार हो रही घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों में भय का वातारण नहीं है। शाम ढलते ही आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है। पत्र में एसडीपीओ सिंदरी से निवेदन किया गया है कि आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी किया जाय। एसडीपीओ सिंदरी ने मामले पर त्वरित कारवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में माकपा क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, राज नारायण तिवारी, सुबल चंद्र दास शामिल थे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed