सिंदरी (DHANBAD) : बुधवार को शैल देवी पब्लिक स्कूल मोतीनगर, गौशाला, सिंदरी में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रुप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शिवजी यादव, मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप महतो के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती एवं श्रीकृष्ण भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना एवं शांति मंत्र के साथ प्रारंभ हुआ। इसमें भैया/बहन विभिन्न देवी, देवता, स्वामी विवेकानंद, गांधी जी इत्यादि का रुप धारण कर प्रतियोगिता में भाग लिये। इसमें विजेता प्रतिभागी प्राची कुमारी,पलक प्रिया, लक्ष्मी कुमारी, अंकुश विश्वास,अभी बाउरी, प्रेम कुमार पाल,साहिना परवीन,अनयता भारती,रीधी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, समृद्धि कुमारी,आर्या बाउरी एवं प्रतीक स्टेवेन प्रसाद को प्रमाण पत्र एवं ट्रौफी देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा यह बताया गया कि भैया/बहनों में बौद्धिक विकास एवं भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला समिति सिंदरी के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, किरण गोयल, सफल इंडिया के सचिव श्री राजु मंडल, प्रदीप महतो,सुरज शर्मा,श्रीनाथ पांडेय,आयुष महतो,उप प्रधानाचार्या श्रीमती रुबी कुमारी,सुधा कुमारी, तुलिका कुमारी, नीलम वर्मा, पूनम कुमारी, अमरेन्द्र सिदार, विदेश आचारजी, पलक कुमारी, विजेता कुमारी, रीना कुमारी, सीमा कुमारी एवं अभिभावक गण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 101प्रतिभागी भाग लिये।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान