
सिन्दरी (DHANBAD) : शहरपुरा हटिया में सोमवार को सार्वजनिक अखण्ड कीर्तन का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता लक्की सिंह फीता काटकर किए। मुख्य अतिथि भाजपा नेता लक्की सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन से भक्ति का होता है जो कि बहुत जरूरत है आयोजक कमिटी को आभार की विगत कई वर्षों में सावन के पावन माह में इस तरह का आयोजन कर शहर की शुख शांति की कामना है।मौके पर आयोजन श्रीराम साव, शम्भू साव ,राजू सिंह, सौरभ मंडल, गजु महतो, त्रिलोचन बाउरी ,बिमल सिंह ,मनोज दुबे,बसंत सिंह,छोटू सिंह,लक्ष्मी सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक