सिंदरी (DHANBAD) : FCIL द्वारा मनोहर टांड कॉलोनी को खाली करने की सूचना पत्र दिये जाने के आक्रोश मे कॉलोनी निवासियों द्वारा एक जन सभा का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता समशेर आलम ने किया! समशेर आलम सभा को संबोधित करते हुए सभी को आश्वस्त किया की किसी को बेघर नही होने दिया जायेगा, उन्होंने अपने भाषण मे सिंदरी FCIL को चेतावनी देते हुए पुनः विचार करने को कहा, उन्होंने कहा की केंद्र से लेकर राज्य सरकार विभिन्न योजनाओ के तहत बेघर को घर देने की जादोजहद मे लगे हैं, और वहीँ FCIL प्रबंधक सबको बेघर करने मे लगे है, जो हम नही होने देंगे, यदि FCIL प्रबंधक घर खाली करवाने की मंशा को नही छोड़ेंगे तो उग्र आंदोलन करेंगे!
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान