सावन मास के शिवरात्रि पर शुक्रवार को शिवालयों में शिव भक्त श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ी एवं देवाधिदेव महादेव के शिवलिंग पर किया जलाभिषेक – FNB24.com

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : गुरुवार से लगातार हो रहे वारिस से सिंदरी अंचल में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।सावन मास के शिवरात्रि पर शुक्रवार को शिवालयों में शिव भक्त श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ी एवं देवाधिदेव महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया ।शिव भक्तों के श्रद्धा के सामने वारिस का भी अवसर फीका पड़ गया। शिव भक्त महिला पुरूष एवं बच्चे वारिस में भींगकर शिवालयों में पहुंच कर पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया।शहरपुरा शिव मंदिर, गौशाला, कंडरा, सिंदरी बस्ती,रंगामटी सहित सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ के द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना भक्ति भाव से किया गया। शहरपुरा शिव मंदिर में वरिष्ट भाजपा नेता सह मंदिर कमेटी के सचिव दिनेश सिंह ने भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर देशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना किये। प्रशांत कुमार दुबे ने सभी मंदिरों में पूजा अर्चना किया एवं विशेष भोग का व्यवस्था किये। शिव भक्त आशा कुमारी ने कहा भगवान शिव चराचर के स्वामी इनके आराधन ने सुख समृद्धि एवं मानव जीवन के कलेशों का निवारण होता है।श्रावण मास का विशेष महत्व है शिव सर्वमान्य देव हैं देव दानव सभी पूजते हैं।

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed