सिंदरी (DHANBAD) : ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा समाजसेवी विकास कुमार की पत्नी व सामाजिक कार्यकर्ता सह शिक्षिका स्व. सुजाता के तीसरी श्रद्धांजलि सभा , नेत्रदान , रक्तदान व वृक्षारोपण व स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के उप समिति के राज्य अध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन के अध्यक्षता में की गई । तथा संचालन सरमिष्ठा सरकार द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन , भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. काशी नाथ चटर्जी , हेमंत मिश्रा , डॉ. सुनिल सिन्हा , प्रो. राजेंद्र मिश्रा , श्रमिक नेता सुंदर लाल महतो व रानी मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर आज के स्व. सुजाता के स्मृति दिवस का शुरुआत की गई।साथ ही उपस्थित परिवार जन ,गणमान्य , बुद्धिजीवी साथियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
आज के स्मृति दिवस के अध्यक्षता कर रहें प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहें की विकास ठाकुर जी को बधाई देते है ,विपरित परिस्थित में स्व. सुजाता के नाम को जिंदा रखा , आज का तीसरे स्मृति दिवस पर ब्लड डोनेशन का आयोजन किए है ये बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है , पिछले वर्ष हम लोगों ने नेत्रदान शिविर का आयोजन किया था , हम उनके याद में रचनात्मक कार्य का पहल करेंगे। मैने भी पिछले वर्ष नेत्रदान किया है। डॉ. सुनिल सिन्हा ने स्व. सुजाता को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए , पोस्ट कोविड कम उम्र के लोगों में हार्ट स्ट्रोक हो रहा है , जिसका कारण उच्च रक्त चाप , दिनचर्या , रोजगार मुख्य कारण है ,
स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज मुख्यरूप से उपस्थित भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.काशी नाथ चटर्जी ने स्व. सुजाता को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देखते – देखते तीसरी श्रद्धांजलि में पहुंच गए , आज के स्थिति में दुर्घटना होने पर मृत्यु हो जाती है, आज सड़क की स्थिति के वजह से बड़े मात्रा में दुर्घटना हो रही है , सुजाता जी का भी 3 वर्ष पूर्व सिंदरी के खराब सड़क के वजह से मृत्यु हो गई। उस समय विकाश ठाकुर जी अपने पत्नी के मृत्यु उपरांत भी हिम्मत के साथ अपने पत्नी का नेत्रदान करवाए जिसके कारण आज दो लोगों को नई जिंदगी मिला । आज के समय में इस तरह का उदाहरण बहुत ही कम होते है।पहली स्मृति दिवस में सैंकड़ों लोग द्वारा नेत्रदान किया गया था।आज तीसरी स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा के साथ नेत्रदान, रक्तदान, व वृक्षा रोपण व स्वास्थ्य जांच सह परिचर्चा का आयोजन की गई। इसके साथ ही आज के स्मृति दिवस पर सीटू के नेता संतोष घोष , रानी मिश्रा, प्रो. राजेंद्र मिश्रा, विकास कुमार ठाकुर, राज नारायण तिवारी , सविता देवी , रंजू प्रसाद, बीमा कर्मचारी संघ के हजारीबाग मंडल अध्यक्ष हेमन्त मिश्रा , मुकेश कुमार, गोपाल भट्टाचार्य , रवि सिंह , भोला नाथ राम , दिलीप विश्वकर्मा , गौतम प्रसाद , सुरेश प्रसाद , सुरेंद्र राम, रेड क्रॉस सोसाइटी से उज्जवल कुमार नायक अपने विचार रखे व धन्यवाद ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर 15 रक्तदाता द्वारा रक्त दान व 5 लोगों द्वारा नेत्रदान फॉर्म भरा गया। वृक्षा रोपण का कार्य किया गया। इसके साथ ही ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड द्वारा पुस्तक का स्टाल लगाया गया था। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल करने में ब्लड सेंटर एस एन एम एम सी एच धनबाद के डॉ. बी. के. पांडेय, एल . टी. में अशोक कुमार शर्मा , जे. के.पोद्दार, शंभू कुमार साहनी , विष्णु पद कुंभकार व चालक राजू महतो तथा रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद से बेनजीर परवीन , कौशलेंद्र कुमार , राघवेंद्र सिंह , उज्जवल कुमार नायक व मो. अल्काउद्दीन मौजूद थे। सर्वप्रथम महिला समिति की सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा ने नेत्रदान किया, उसके बाद दिवंगत सुजाता के पति विकास कुमार ठाकुर ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राम प्रसाद , कैलाश नाथ ठाकुर , अनिल कुमार शर्मा , अमृतेश रंजन , विष्णु कुमार ठाकुर , सुशील कुमार मंडल, विकाश कुमार गुप्ता , प्रफुल्ल कुमार स्वेन, सूर्य कुमार सिंह, गौतम प्रसाद, रजनीकांत मिश्रा का सहयोग रहा।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान