गौशला झुग्गी झोपड़ी, दूध विक्रेता, लोहार, बढई, मजदूर, गाड़ी मैकेनिक ,फुटपाथ ने सासंद को ज्ञापन दिया – FNB24.com

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : सिंदरी गौशाला बी आई टी मुख्य गेट के सामने एफसीआइएल के दक्षिणी छोर पर 987 नंबर प्लॉट के लगभग 1 एकड़ में दशकों से रह रहे लोगों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कोट द्वारा दुकानों और घरों पर 15 दिनों के अंदर खाली करने का कोट द्वारा नोटिस चस्पा किया गया है। इस मामले में लगभग 37 परिवारों पर रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। इस प्लॉट में अधिकतर झुग्गी झोपड़ी में गुर्जर बसर करने वाले छोटे दुकानदार, गौशाला से दूध विक्रेता, लोहार, बढई, मजदूर, गाड़ी मैकेनिक ,फुटपाथ में रेढी लगाकर गुर्जर बसर करने वाले लोग हैं। इस दुख की घड़ी में भाजपा सिंदरी नगर का एक प्रतिनिधिमंडल गौशाला के दर्जनों पीड़ितों के साथ धनबाद के सांसद ढुलू महतो को जानकारी देने के लिए उनके दिल्ली जाने के क्रम में धनबाद स्टेशन में मिला और पीड़ितों के तरफ से सांसद को ज्ञापन दिया गया। सिंदरी भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने संसद को अवगत कराया की हर समय चुनाव से पहले एफसीआईएल प्रबंधन द्वारा दशहत का महौल खड़ा करना कहां तक न्यायोचित है। संसद द्वारा दूरभाष पर एफसीआई ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत से बात कर गरीबों के घर नहीं तोड़ने की बात कही। उन्होंने पीड़ितों को अस्वस्त किया कि आपके दुख सुख में आपका सांसद आपके साथ हर समय खड़ा रहेगा। बीजेपी झारखंड प्रदेश कार्य समिति के सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि मुश्किल की घड़ी में हम आपके साथ हैं किसी को बेघर नहीं होने देंगे। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष प्रकाश बाउरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसी को उजाडती नहीं है पुनर्वास करती है।एफसीआईएल प्रबंधन से फिर से समीक्षा करने के लिए कहेंगे।भाजपा सिन्दरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा कि एफसीआई सिंदरी लिमिटेड के द्वारा गौशाला गरीबों को नोटिस देकर आश्रय विहीन भुखमरी का शिकार बनाना चाह रही है यह कभी होने नहीं देंगे। मौके पर भाजपा झारखंड प्रदेश कार्य समिति के सदस्य धर्मजीत सिंह , जिला अध्यक्ष प्रकाश बाउरी , नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक एवं भाजपा कार्यकर्ता के साथ दर्जनों गौशाला वासी उपस्थित थे।

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed