धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त पड़ गया है। इस नॉन स्टॉप बारिश के कारण लोग अपने – अपने घरों में दुबकने को विवश हैं। जगह – जगह जल जमाव की स्थिति है। ग्रेवाल कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बारिश का पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने से लोग परेशानी में हैं।
जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम के कर्मी प्रयासरत हैं.ग्रेवाल कॉलोनी में जल जमाव की यह पहली घटना नही है। अमूमन हर बारिश में यहाँ जलजमाव की स्थिति रहती है। घुटने भर पानी भर जाता है.जल जमाव की यह घटना केवल ग्रेवाल कॉलोनी की ही नही बल्कि धैया आईएसएम के पास अँधेरी गली, धैया मंडल बस्ती की सड़क भी जलमग्न हुआ है।
धनबाद के जयप्रकाश नगर और विशुनपुर सहित शहर के कई निचले इलाके और नई कॉलोनी में लबालब पानी भर गया है..हालांकि नालियों से पानी की निकासी जारी है। बावजूद अगर मूसलाधार बारिश होती रहीं तो जन जीवन प्रभावित होगी।हालांकि शहर के लिए भले ही बारिश आफत बनकर आई है लेकिन ग्रामीण इलाकों में ये किसाने के लिए राहत लेकर आई है। मानसून की बारिश होने से खेत की सिंचाई होगी ,फसल पैदावार बढ़ेगी साथ ही वहीं धान के बिचड़े से रोपाई हो सकेगी।वही सूखे पड़े ताल तलैया, झील, कुआं में वाटर रिचार्ज होंगे। वही झारखंड में 02 और 03अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान