बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 117 वीं वर्षगांठ पर वृद्धजनों को भेंट की गीजर एवं आरओ मशीन – FNB24.com

Share The NEWS

धनबाद (DHANBAD) : सबलपुर,सहयोगी नगर स्थित ओल्ड एज होम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा धनबाद की हीरापुर और सराहढेला शाखा ने बैंक की 117 वीं वर्षगांठ पर संयुक्त रूप से शनिवार को वृद्धजनों की सुविधाओं में सहयोग बढ़ाते हुए कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत गीजर और आरओ मशीन प्रदान किया। इस अवसर पर दोनों शाखाओं के पदाधिकारीओं ने भविष्य के सामान्य पर्यावरण के मद्देनज़र स्वास्थ्य के संवर्धन हेतु प्रेरणास्वरूप वृद्धजनों संग आम, अनार,कटहल व पपीता का पौधारोपण किया। तथा वर्षगांठ के अवसर पर एवं सभी वृद्धजनों को अपने हाथों से स्वादिष्ट भोजन कराया। लाल मनी वृधा सेवा आश्रम के अध्यक्ष एवं ओल्ड एज होम के संचालक नौसाद गद्दी और वारिय सदस्य ओमकार मिश्रा ने वृद्धजनों की सुविधाओं में सहयोग करने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा का आभार जताकर धन्यवाद दिया। आश्रम सदस्य ओमकार मिश्रा ने कहा इन चीजों की आश्रम में नितांत आवश्यकता थी ज़िसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने पूरा किया है।वृद्धजनों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सभी पदाधिकारीओं को इस आवश्यकतापूर्ण सेवा के लिए अपना हार्दिक आशीर्वाद दिया। ओल्ड एज होम में सरायढेला शाखा के पदाधिकारी सत्येंद्र भगत, घनश्याम रजक, हीरापुर ब्रांच शाखा प्रबंधक ऋषिका रानी, नम्रता यादव, कोऑर्डिनेटर धीरज कुमार, आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी, लालमणि आश्रम सदस्य ओमकार मिश्रा व शिवकुमार पंडित वृद्धजनों की सेवा वयवस्था में सक्रिय थे। आश्रम में आश्रित अशोक कुमार, सीताराम चौधरी समेत अन्य पुरुष एवं महिला बुजुर्गों ने सभी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पदाधिकारी को स्वागत टीका लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मानित व अभिनंदन किया।

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed