
धनबाद (DHANBAD) : शनिवार को खरिकाबाद ( केंदुआ) मध्य विद्यालय खरिकाबाद ( ध.न.निगम वार्ड – 14) में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के माध्यम से धनबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण उत्सव कार्यक्रम के तहत नागरिक संवाद कार्यक्रम निवर्तमान वार्ड पार्षद मो. निसार आलम के अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस कार्यक्रम का संचालन ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के सचिव भोला नाथ राम द्वारा किया गया।जिसमें पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कार्यक्रम किया गया।
जिसमें 95 लोगों का भागीदारी रही। यहां पर मौजूद लोगों को वायु – प्रदूषण से होने वाली विभिन्न समस्याओं और बीमारियों की जानकारी दी गई। साथ ही दैनिक जीवन के कार्यों में व्यावहारिक परिवर्तन से हम वायु प्रदूषण में अपना योगदान कम कर पाएंगे।साथ ही ज्ञान विज्ञान समिति आगामी 3 अगस्त को सिंदरी में स्व.सुजाता के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, विभिन्न राज्य सरकार के योजना सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।मंचासीन में रवि सिंह, सत्यम, प्रतीक, मालती जी मौजूद थे । इस कार्यक्रम को असर , ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद व आशा किरण युवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से नागरिक संवाद कार्यक्रम को सफल किया गया।साथ ही मधेश्वर नाथ भगत, कमला देवी,जयंती देवी, शोभा देवी,आशा देवी, रीना देवी,भूलेंद्र पासवान व खरिकाबाद के माता – बहनों व साथियों का सहयोग रहा।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक